देश

Blast in Nalanda: बिहार के नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोगों के जख्मी होने की खबर, SP-DM पहुंचे, FSL की टीम बुलाई गई

बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में शनिवार (22 अप्रैल) की दोपहर अचानक जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके के बाद इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि यह धमाका कैसे हुआ है यह अभी साफ नहीं हो सका है. इस घटना में दो लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. घटनास्थल पर खून के निशान भी पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.

घटना को लेकर स्थानीय रामप्रवेश कुमार ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था. काफी तेज आवाज आई. फिलहाल उन्हें नहीं पता कि कितने लोग जख्मी हुए हैं. रामप्रवेश कुमार ने बताया कि जो घटना हुई है वह पहाड़पुरा मोहल्ले में ही है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. दो गाड़ी पुलिस करीब 15 से 20 मिनट के बाद आई.

बुलाई गई एफएसएल की टीम

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जांच के लिए जिले के एसपी अशोक मिश्रा भी पहुंचे. उनके साथ डीएम शशांक शुभंकर भी पहुंचे. घटनास्थल की जांच की गई. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग का धुआं निकलता दिख रहा है. हालांकि धमाका कितना जोरदार था इसकी जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह धमाका कैसे हुआ है. दो लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है तो उन्हें ट्रेस किया जा रहा है. हालांकि देखने से धमाका नहीं लग रहा है.

एफएसएल की टीम ही बता पाएगी: डीएम

वहीं घटना को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बहुत ज्यादा कुछ डैमेज नहीं लग रहा है. देख कर हमलोगों को ब्लास्ट के जैसा कुछ नहीं लग रहा है. एफएसएल को सूचना दी गई है. वही लोग आएंगे तो जांच कर बताएंगे. एक सवाल पर कि खून के छींटे दिख रहे हैं इस पर उन्होंने हामी भरी. कहा कि हमलोग साइंटिफिक तरीके से तो जांच नहीं कर पाएंगे. एफएसएल की टीम ही जांच कर बता पाएगी.

Related Articles

Back to top button