देश

Asad Ahmed Encounter: योगी के मैसेज से थर-थर कांपा पाकिस्तान, यूपी में एनकाउंटर से सीमापार बवाल

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) से न सिर्फ माफिया के लोग खौफ खाते हैं, बल्कि इसका असर अब देश के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी देखने को मिल रहा है. भारत में जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन माफिया के खिलाफ चला है उससे पड़ोसी मुल्क में भी खौफ समा गया है.

13 अप्रैल को मध्य प्रदेश के झांसी में उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी रहे असद का STF ने एनकाउंटर कर दिया. असद यूपी के माफिया अतीक अहमद का बेटा था. इससे पहले योगी हमेशा से ये कहते नजर आए हैं कि उनका मकसद यूपी से माफिया का सफाया करना है. असद के एनकाउंटर के बाद उसका कनेक्शन पाकिस्तान से जोड़ कर देखा जा रहा है.

अतीक गैंग को पाकिस्तान से मिलते थे हथियार
एनकाउंटर के घटनास्थल पर असद के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए है. इस पर पुलिस ने बताया कि अतीक गैंग को पाकिस्तान से हथियार मिलते थे. पाकिस्तान के तरफ से जो हथियार ड्रोन के सहारे से भारत में गिराए जाते थे, उनका सबसे बड़ा खरीदार अतीक अहमद था. माफिया गैंग अतीक अहमद पर एक्शन के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी होश उड़ गए.

पाकिस्तान की मीडिया में योगी आदित्यनाथ को सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर भी सीएम योगी बयान दे चुके हैं. उन्होंने एक बार अपनी सभा में कहा था कि भारत में पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज दे रहे है. वहीं पाकिस्तान में 22 करोड़ की जनता को रोटी के लाले पड़ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के नेतृत्व को स्वार्थी और लालची कहा था.

IMF पाकिस्तान की रेटिंग गिरा दी है
हाल ही International Monetary Fund (IMF) ने पाकिस्तान की रेटिंग गिरा दी है. IMF ने पाकिस्तान की ग्रोथ रेट 2 फीसदी से गिराकर 0.5 फीसदी कर दी है और GDP 2.6 फीसदी. उधर पाकिस्तान IMF से लगातार बिगड़ती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए बेलआउट पैकेज की मांग कर रहा है और उधर रेटिंग गिरने से पाकिस्तान की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

पाकिस्तान में गिरती आर्थिक स्थिति का आलम ये है कि वहां रोजमर्रा की चीजों को खरीदने में जनता की हालत खराब हो जा रही है. इसके अलावा IMF ने चीन का भी ग्रोथ रेट घटाकर 5.7 कर दिया, जो भारत से भी कम है. IMF ने भारत के ग्रोथ रेट को बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button