शौर्य दिवस पर शहीद जवानों को किया नमन
देश सेवा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में नवीन मंडी स्थित सीआरपीएफ की 63 बटालियन की ओर से रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान कमांडेंट छोटेलाल के साथ अन्य अधिकारी व जवानों ने शहीदों का नमन किया।
कमांडेंट ने बताया कि स्थापना के दिन से ही सीआरपीएफ का इतिहास वीरता के कारनामों और शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ में सरदार पोस्ट पर करीब 3500 पाकिस्तानी सैनिकों के हमले को विफल कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ की टुकड़ी ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और चार को गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों के शव को छोड़कर भाग खड़ी हुई थी। इस हमले एवं संघर्ष में सीआरपीएफ के छह बहादुर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। तभी से सीआरपीएफ के बहादुर जवानों की गाथा को हर प्रत्येक वर्ष नौ अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में याद किया जाता है।