Maharashtra में महापुरुषों का फिर अपमान! संभाजी महाराज के मुद्दे पर BJP और NCP आमने-सामने
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं ने आरएसएस (RSS) लीडर माधव गोलवलकर की बुक बंच ऑफ थॉट्स (Bunch of Thoughts) में संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) के खिलाफ विवादित बयान का आरोप लगाया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद उनके बेटे संभाजी महाराज के मुद्दे को लेकर बीजेपी और NCP आमने सामने हैं. एनसीपी नेताओं ने इस संबंध में ट्वीट भी किए हैं.
महाराष्ट्र में BJP और NCP आमने-सामने
बता दें कि NCP के नेता रविकांत वरपे और जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट के जरिए संभाजी महाराज पर माधव गोलवलकर की बुक में विवादित तथ्य होने का मुद्दा उठाया है. जान लें कि महाराष्ट्र के शीतकालीन सत्र के आखरी दिन अजीत पवार ने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज धर्मवीर नहीं बल्कि स्वराज्य रक्षक थे. महाराष्ट्र में बीजेपी अजीत पवार के खिलाफ मैदान में उतरी हुई है.
एनसीपी नेता का बीजेपी पर निशाना
एनसीपी नेता रविकांत वरपे ने मराठी में ट्वीट किया कि अजीत पवार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बजाय बीजेपी को आरएसएस मुख्यालय तक मार्च निकलना चाहिए और गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स (Bunch of Thoughts) बुक के खिलाफ प्रोटेस्ट करना चाहिए. उसमें संभाजी महाराज का अपमान हुआ है.
क्या बोले जितेंद्र आव्हाड?
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में सावरकर और माधव गोलवलकर ने क्या लिखा है? अब इस पर कोई क्या कहेगा.
गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक बयान को लेकर भी हंगामा मच गया था. विपक्षी पार्टियों ने इसका जोर-शोर से विरोध किया था.