BJP KIDNAPS AAP CANDIDATE, FORCES HIM TO WITHDRAW NOMINATION AT GUNPOINT
The Aam Aadmi Party raised alarm about the murder of democracy in Gujarat in broad daylight after its candidate was kidnapped and forced to withdraw his nomination by the BJP on Wednesday. Senior AAP Leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia informed how on Tuesday, BJP goons kidnapped Surat East AAP Candidate Shri Kanchan Jariwala from the RO office when he went for nomination scrutiny, held him hostage for 24 hours and then forced him to withdraw the nomination. Despite this, the Election Commission did not take any concrete action. This is a textbook example of murder of democracy in the country. Protesting against this, Senior AAP Leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia held a dharna outside the Central Election Commission Office in Delhi. He was given time to meet the Chief Election Commissioner after 4 hours of dharna. He met the Election Commissioner with AAP MLAs and gave complete information about the incident. He said, “BJP has not abducted AAP candidate Kanchan Jariwala but abducted democracy itself. BJP is visibly flustered after sensing incoming defeat in Gujarat elections; first they abducted Kanchan Jariwala and then they threatened him to withdraw his nomination. Demand the Election Commissioner to postpone elections on the Surat East seat till the entire matter is investigated thoroughly & impartially. The incident raises questions about the sanctity of the ECI in Gujarat: how can one expect that elections will be conducted fairly if the candidate of the leading party is abducted by the incumbent party?”
AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal also tweeted, “Candidates are being abducted and are made to withdraw their nominations by goons and police. This type of hooliganism has never been seen in India. Then what is the point of holding elections? This is the murder of democracy.”
Senior AAP Leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia said that Shri Kanchan Jariwala was last seen with his team at the Election Commission’s office, where he had visited for the scrutiny of his nomination form. Shri Sisodia said, “During the scrutiny of his nomination form, Kanchan Jariwala was pressured by BJP goons to withdraw his nomination. When he did not follow the instructions of BJP goons, they pressured the Commission officials to reject Jariwala’s nomination. But the nomination papers filed by Kanchan Jariwala were legally correct and as per the guidelines of the Election Commission of India. So it was not cancelled or rejected. But as soon as Kanchan Jariwala stepped out of the Commission office, he was kidnapped by the BJP goons. Since then we have not been able to trace him. This incident is very dangerous for the democracy of our country.”
Shri Sisodia added that BJP goons had been threatening Kanchan Jariwala even before the nomination was to be filed. They wanted to stop him from filing the nomination, but when this did not happen, the BJP goons followed him to the election commission’s office. Kanchan Jariwal was then kidnapped when he came out of the RO office after the nomination scrutiny process.
“This incident of kidnapping of an AAP candidate in Gujarat during peak election month raises questions over the conduct of the Election Commission too. A leading party’s candidate gets kidnapped by another party and the only answer EC had was that they had directed DM and SP to investigate the matter. I would like to tell the Election Commission that this is not only the kidnapping of an AAP candidate only but also that of democracy,” said the AAP Senior Leader.
Shri Sisodia said, “On Wednesday, after 24 hours, Kanchan Jariwala was brought to the RO office with the force of 500 policemen and forced to withdraw the nomination. He was not even allowed to speak to his team members. This shows how BJP is trying to dominate the ECI officials and manipulate the election outcomes with hooliganism.”
Shri Sisodia appealed to the Election Commission of India (ECI) to take cognizance of this dangerous situation in Gujarat immediately and ensure that no candidate is pressurized or harmed during the election process.
Further, Shri Manish Sisodia reached the Election Commission of India head office in Delhi, where he was not allowed to meet the higher officials till 4:30pm. Following this, he sat on protest for over four hours with other party MLAs.
AAP requests Election Commission to reschedule the polls on the Surat East seat
After four hours of protest outside the Election Commission of India office, AAP Senior Leader Shri Manish Sisodia met the senior officials of the commission and appealed to them to conduct a thorough investigation into the kidnapping case of Kanchan Jariwala. While interacting with the media outside the Election Commission of India, Shri Manish Sisodia said, “ECI officials heard our requests and assured us that they will conduct a thorough investigation into the matter. Along with the thorough investigation, in light of the current incident, we have also requested the Commission to put the polls in Surat East on hold and reschedule it. So far ECI has conducted fair elections and I am sure that they will take cognizance of this matter too and maintain the sanctity of the election procedure.”
He added that this incident has put our democracy in danger. A candidate who was determined to contest the election, went through nomination scrutiny at the RO office was kidnapped in daylight and then was brought with the huge police force to withdraw the nomination. The case does not end here. After he withdrew the nomination, he was untraceable again. His life is in danger. “We have submitted the written complaint in both state and national branches of the Election Commission of India and hope that stringent action will be taken against those involved in the case,” said Shri Manish Sisodia.
Tickets of Aam Aadmi Party cannot be bought, they are given on the basis of the credibility of candidates
BJP in Delhi knows that they are going to lose badly in the upcoming MCD elections and AAP is going to form its government. AAP will win with an overwhelming majority of votes. This proves that tickets of AAP were in high demand. Many people wanted to contest MCD elections from AAP, said Shri Manish Sisodia. He added that in light of the same many people wanted to make money too. They assured the willing candidates to buy an election ticket for them. But AAP’s tickets are not for sale. AAP provides a ticket to its candidates only on the basis of their credibility and willingness to deliver in the best interest of the common public.
People claiming to buy AAP’s ticket for anyone are imposters and do not belong to the party, he said.
PRESS RELEASE IN HINDI
बीजेपी के गुंडों और पुलिस ने मिलकर बंदूक़ की नोक पर ‘आप’ प्रत्याशी का नामांकन वापस करवाया-मनीष सिसोदिया
देश में इस क़िस्म की गुंडागर्दी पहली बार जब गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा कर उनका नामांकन वापस लिया गया-अरविंद केजरीवाल
ऐसी सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी, इन घटनाओं के बाद चुनाव का क्या मतलब,यह जनतंत्र की हत्या- अरविंद केजरीवाल
भाजपा के गुंडों ने ‘आप’ प्रत्याशी का नहीं बल्कि लोकतंत्र का अपहरण किया- मनीष सिसोदिया
हार की बौखलाहट में भाजपा ने सूरत ईस्ट से पहले ‘आप’ प्रत्याशी कंचन जरीवाला का अपहरण किया, फिर डरा-धमकाकर नामांकन वापिस करवाया- मनीष सिसोदिया
4 घंटे धरना देने के पश्चात् चुनाव आयुक्त से मिले मनीष सिसोदिया- कहा गुजरात में आपातकाल की स्थिति, पूरे मामले पर की तुरंत जाँच करवाये चुनाव आयोग
मनीष सिसोदिया ने की चुनाव आयुक्त से माँग-जबतक पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच न हो तबतक सूरत ईस्ट सीट पर चुनाव स्थगित किए जाए
गुजरात की घटना से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल- चुनाव के दौरान लीडिंग कैंडिडेट का दूसरी पार्टी के गुंडों द्वारा अपहरण करने से क्या निष्पक्ष रहेगा चुनाव
16 नवंबर, नई दिल्ली
गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और अपनी निश्चित हार से भाजपा इतना ज़्यादा बौखला चुकी है कि तमाम साज़िशें रचते हुए, उम्मीदवारों का अपहरण कर, उन्हें डरा-धमकाकर अपना नामांकन वापिस लेने का दबाव डाल रही है। और इस सब के बाबजूद चुनाव आयोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए है। ऐसा ही एक मामला कल सामने आया जहां भाजपा के गुंडों द्वारा सूरत-ईस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला का नामांकन दफ़्तर के बाहर से अपहरण कर लिया गया और 24 घंटे तक पुलिस उन्हें ढूँढने में नाकाम रही। इस घटना के बाद आज कंचन जरीवाला को भारी पुलिस बल के बीच नामांकन दफ़्तर में लाकर दबाव डालकर उनका नामांकन वापिस लिया गया। भाजपा के गुंडों द्वारा ऐसे खुलेआम प्रत्याशियों को धमकाना, पुलिस द्वारा गुंडों को प्रश्रय देना और इस पूरे मसले पर चुनाव आयोग का आँखें मूँद कर रखना देश में लोकतंत्र की हत्या का जीता-जागता उदाहरण है। इसका विरोध जताते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग के दफ़्तर के बाहर धरना दिया। आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ 4 घंटे धरना देने के बाद मनीष सिसोदिया को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय दिया गया और मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयुक्त से मिलकर उनके समक्ष सारी बातें रखी।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पूरे मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि, गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा कर उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गई। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया?फिर तो जनतंत्र ख़त्म है।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी हार के बौखलाहट से इस तरह डर गयी है कि अपहरण जैसी शर्मनाक हरकतें कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा के गुंडों ने सूरत ईस्ट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कंचन जरीवाला जी को नामांकन की स्क्रूटिनी के दौरान 24 घंटे पहले आरओ के दफ्तर के बाहर से अपहरण के बाद से ही कंचन जरीवाला और उनके परिवार का कोई अता-पता नही था व फ़ोन भी ऑफ था | लेकिन आज करीब 500 से ज़्यादा पुलिसबल के बीच उन्हें आरओ दफ्तर लाया गया है और वहां उन्हें डरा-धमकाकर जबरदस्ती नॉमिनेशन वापिस लेने के लिए दबाव बनाया गया। और उनसे नामांकन वापिस ले लिया गया।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है| उन्होंने बताया कि कल से आम आदमी पार्टी की पूरी टीम गुजरात मे चुनाव आयोग के संपर्क में थी और वहाँ के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस पूरे मसले पर संबंधित डीएम और एसपी को सूचित कर दिया गया है और वे कारवाई कर रहे है। लेकिन बावजूद उसके 24 घंटे तक कंचन जरीवाला का कोई अता-पता नहीं चला।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे तक जो गुजरात पुलिस कंचन जरीवाला को ढूँढने में नाकाम रही। 24 घंटे बाद उसी गुजरात पुलिस ने भारी पुलिस बल के बीच कंचन जरीवाला को आरओ दफ़्तर में अपना नामांकन वापिस लेने का दबाव बनाया गया और उन डराते-धमकाते हुए उनका नामांकन वापिस करवाया गया।
श्री सिसोदिया ने कहा कि हमारा देश का चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जाना जाता है। लेकिन जब चुनाव के दौरान लीडिंग कैंडिडेट का दूसरी पार्टी द्वारा अपहरण कर लिया जाता है तो फिर निष्पक्षता कहा रह गयी | उन्होंने कहा कि यह घटना चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि मै चुनाव आयोग से निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि यह आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट का अपहरण नही हुआ बल्कि पुरे लोकतंत्र का अपहरण हुआ है | उन्होंने कहा कि आज के दौर में अगर लीडिंग पार्टी के उम्मीदवार अपहरण कर लिया जाए, दबाव डालकर उसे नामांकन वापस लेने को मजबूर किया जाये और चुनाव नही लड़ने दिया जाएगा तो फिर इस देश में चुनाव के मायने क्या रह जायेंगे|
श्री सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग इस घटना को इमरजेंसी कि तरह संज्ञान में ले और लीडिंग पार्टी के उम्मीदवार का अपहरण का घटना एक सामन्य घटना नहीं है यह बहुत बड़ी घटना है |
श्री सिसोदिया ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि गुजरात में स्थिति बहुत खतरनाक है | चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा की, ‘मैंने मुख्य चुनाव आयोग से मिलने का समय माँगा है | चुनाव आयोग द्वारा समय मिलने पर गुजरात के घटना को उनके समक्ष रखूंगा|’
4 घंटे धरना देने के बाद चुनाव आयोग द्वारा मनीष सिसोदिया को चुनाव आयुक्त से मिलने का समय दिया गया। चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि, चुनाव आयोग को मैंने बताया कि गुजरात में किस तरह की आपातकालीन स्थिति बनी हुई है। और बताया कि आम आदमी पार्टी का एक उम्मीदवार जो पिछली सुबह अपने नामांकन के लिए लड़ रहा था कि मैं ‘आप’ का उम्मीदवार हूँ और ‘आप’ की ओर से चुनाव लड़ूँगा। वही भाजपा के लोग उसपर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे। भाजपा ने उसके नॉमिनेशन में कमियाँ निकालने का प्रयास किया लेकिन आप के प्रत्याशी कंचन जरीवाला पीछे नहीं हटे। उन्होंने बताया कि आरओ दफ़्तर से बाहर निकलते ही भाजपा के गुंडों ने उनका अपहरण कर लिया।
अगले दिन गुजरात पुलिस कही से कंचन जरीवाला जी को ढूँढ कर लाती है। उन्हें आरओ के कमरे में बैठाया जाता है और उनका नामांकन वापिस कराया जाता है और उसके बाद से दोबारा कंचन जरीवाला ग़ायब है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के अंदर यह पहली बार हुआ है जब 24 घंटे पहले एक व्यक्ति जो चुनाव लड़ना चाह रहा था और भाजपा उसका विरोध कर रही थी। अचानक वो ग़ायब होता है, किडनैप होता है और पुलिस बल के बीच उसे आरओ ऑफिस लाकर उनका नामांकन वापस कराया जाता है और वो फिर ग़ायब हो जाता है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि हमें उस उम्मीदवार की व्यक्तिगत रूप से भी चिंता है और इस बात की चिंता भी है कि जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है तो उम्मीदवारों को किडनैप कर रही है और चुनाव की पूरी संस्था को ख़त्म करना चाहती है। यह लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक इसलिए हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की जाँच की जाये कि आख़िरकार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जी कहा गये थे, उन्हें कौन ले गये थे और किडनैप करने वाले लोगों ने उन्हें कहा रखा था। उन्हें पुलिस कहा से लेकर आई और अब दोबारा भाजपा के गुंडे उन्हें कहा लेकर गये है।
और जबतक पूरी जाँच नहीं हो जाती तबतक सूरत ईस्ट सीट पर चुनाव की प्रक्रिया को रोककर रखा जाये। और उस सीट पर चुनाव प्रक्रिया को रि-शेड्यूल किया जाये।
श्री सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए इस अभूतपूर्व मामले पर उतनी ही गंभीरता से कारवाई करेगा जितनी इसमें ज़रूरत है।
आम आदमी पार्टी में पैसों के दम पर नहीं योग्यता के आधार पर मिलती है टिकट
मनीष सिसोदिया ने ‘आप’ में टिकट के बदले पैसे लेने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में पैसों के दम पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट मिलती है। और मैं बताना चाहता हूँ कि अगर कोई भी आपसे आकर कहे कि आप पैसे दे और मै आम आदमी पार्टी में आपको टिकट दिला दूंगा तो आप उस इंसान पर बिल्कुल यकीन नही करना| उन्होंने कहा कि आज का आरोप प्रमाण है कि टिकट के लिए किसी एक व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसे टिकट दिलाने का आस्वासन दिया बाबजूद उसके पैसे देने वाले व्यक्ति को टिकट नहीं मिला क्योंकि आप ईमानदार लोगों की पार्टी है और यहाँ योग्यता के आधार पर प्रत्याशियों को टिकट दी जाती है न की पैसे लेकर।