india

हमीरपुर: आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए 12वीं में पीसीएम की शर्त बरकरार

12वीं में पीसीएम की शर्त के बारे में एआईसीटीई ने 30 मार्च 2022 को एक शुद्धिपत्र जारी कर आर्किटेक्चर काउंसिल के अनुसार ही दाखिला देने को कहा है। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी ही प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होते हैं। – डॉ. सतीश कटवाल, एचओडी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर नगरोटा बगवां एवं प्रिंसिपल बहुतकनीकी महाविद्यालय रैहन कांगड़ा

विस्तार

पांच वर्षीय आर्किटेक्चर डिग्री कोर्स में दाखिले को लेकर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपना निर्णय वापस ले लिया है। दरअसल, गत दिवस एआईसीटीई ने आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और मैथेमैटिक्स को गैरजरूरी बताया था। एआईसीटीई के इस निर्णय के बाद आर्किटेक्चर काउंसिल ने इसका विरोध जताया।

काउंसिल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में पीसीएम विषय की पढ़ाई नहीं की है, वे आर्किटेक्चर कोर्स के लिए पात्र नहीं हैं। दो काउंसिल की लड़ाई में विद्यार्थी ऊहापोह की स्थिति में थे। हालांकि, देशभर में आर्किटेक्चर की पढ़ाई करवाने वाले 460 संस्थान अभी तक इंडियन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर को ही मानते आए हैं। इस काउंसिल की स्थापना भी एनसीटीई से पूर्व हुई है। इस बारे में पूर्व में सरकार भी अपना निर्णय सुना चुकी है। आर्किटेक्चर के विरोध के बाद एआईसीटीई ने भी अपना निर्णय बदला और कहा कि आर्किटेक्चर काउंसिल के अनुसार ही दाखिले होंगे।

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर इस सत्र से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में दाखिले के लिए 12 जून, 3 जुलाई और 24 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रही है। काउंसिल ने सरकार से वित्त पोषित आर्किटेक्चर संस्थानों में दाखिलों की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। सरकार से वित्त पोषित आर्किटेक्चर संस्थानों में दाखिले जेईई की प्रवेश परीक्षा के आधार पर नहीं होंगे। राज्य सरकार के वित्त पोषित आर्किटेक्चर संस्थानों में केवल नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) की मेरिट के आधार पर ही दाखिले मिलेंगे। पहले 50 फीसदी सीटें नाटा और शेष 50 फीसदी सीटें संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मेरिट के आधार पर मिलती थीं।

Related Articles

Back to top button