देश

खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर में जन चौपाल स्थगित, अब वर्चुअल रैली की तरह संबोधित करेंगेका बिजनौर में जन चौपाल स्थगित, अब वर्चुअल रैली की तरह संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में होने वाले अपने जन चौपाल कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसे खराब मौसम के कारण रद्द करने बताया गया है. अब वो सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे इसे वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. कहा गया है कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए 1500 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए, जबकि 800 मीटर ही विजिबिलिटी है. इस वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ा ही नहीं.

नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार का काम संभाल लिया है. वो अबतक 3 जनचौपाल को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने पहले चरण के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जन चौपाल के माध्यम से वर्चुअल मोड में संबोधित किया है. अब वो दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चौथी जन चौपाल में तीन जिलों बिजनौर, अमरोहा तथा मुरादाबाद मतदाता, बीजेपी उम्मीदवारों और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करने वाले हैं. दूसरे चरण में 9 जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को मतदान होगा.

Related Articles

Back to top button