गुजरात में आज से 6 से 8वीं तक की क्लासेज भी हुईं शुरू, स्कूलों की अच्छी व्यवस्था देखकर 85% पैरेंट्स बच्चों को भेजने को तैयार
गुजरात में करीब 5 माह बाद गुरुवार से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुल गए। पहले ही दिन स्कूलों में अच्छी-खासी चहल-पहल दिखी। वहीं, स्कूलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद 85% अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। स्कूलों का कहना है कि अभिभावकों ने स्कूल खुलने से पहले ही बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाएं देख ली थीं। उन्होंने कुछ सुझाव दिए, जिसे पूरा कर लिया गया है।
टाइमिंग में बदलाव
स्कूलों ने छात्रों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्कूलों में क्लासेस सजाई गई हैं। स्कूलों ने क्लासेस की टाइमिंग वैसे तो सुबह 8 बजे से निर्धारित की है, लेकिन कई स्कूलों में 8.30 बजे से क्लास शुरू होंगी। जिन स्कूलों ने 9-12वीं के छात्र भी पढ़ते हैं उनकी टाइमिंग में बदलाव हो सकता है।
99% स्टाफ को लग चुकी है वैक्सीन
शहर के सभी स्कूलों में 99% स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी है। केवल 1% ऐसे टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ बचे हैं जो कि किसी कारण वैक्सीन नहीं ले सके हैं। स्कूल संगठनों के अनुसार शहर में 6 से 12वीं तक के लगभग 800 स्कूल हैं। इनमें लगभग 20,000 टीचिंग स्टाफ और लगभग 10,000 नॉन टीचिंग स्टाफ काम करते हैं। कोरोना की गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसे देखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभिभावकों के सुझाव पूरे कर स्कूल खोलेंगे
रायन स्कूल की प्रिंसिपल संध्याबेन ने बताया कि लगभग सभी अभिभावकों ने सहमति दी है, पर हम पहले दिन स्कूल नहीं खोलेंगे। तैयारियों को लेकर अभिभावकों से कुछ सुझाव मिले हैं उन्हें पूरा करने के बाद 6 से 8वीं के बच्चों को बुलाया जाएगा। एलपी सवाणी स्कूल के प्रिंसिपल जे. थामस ने बताया कि 6-8वीं तक की कक्षाएं सोमवार से शुरू करेंगे। कुछ अभिभावकों ने स्कूल आकर अपने सुझाव दिए थे, उसे पूरा करने के बाद स्कूल खोला जाएगा।