Search
Close this search box.

तालिबान से टकराती रहीं, स्कूल से सेना तक मौजूदगी दर्ज कराई; नकाब हटाया और मॉडलिंग भी की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तालिबान नहीं, बल्कि बीते 21 साल के अमेरिकी सेना के राज में अफगानिस्तान की 87% महिलाएं किसी न किसी रूप में पुरुषों के शोषण की शिकार हुईं। ग्लोबल राइट्स की रिपोर्ट कहती है कि अब भी 100 में 87 अफगान महिलाएं शारीरिक शोषण, नौकरियों में भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना और सेक्स के लिए हिंसा सहती हैं।

यानी अमेरिकी सेना के राज में भी महिलाओं के लिए बेहतर हालात नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने बीते 21 साल में दिलेरी दिखाई। हम इन्हीं 21 सालों की 20 तस्वीरें लेकर आए हैं। लेकिन कहानी की शुरुआत हमने जानबूझकर 1960 के दशक की एक तस्वीर से किया है, ताकि ये अंदाजा लग जाए कि वो पहले कैसी जिंदगी जी रही थीं।

admin
Author: admin

और पढ़ें