देश

कुश्ती की चांदी: पहलवान Ravi Dahiya ने किया कमाल, देश को दिलाया सिल्वर मेडल

टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में हरियाणा के लाल ने कमाल कर दिया है. हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीता. 57 किग्रा भार वर्ग में उन्हें रूस के पहलवान जावुर युवुगेव ने हराया. युवुगेव ने अपने बेहतरीन डिफेंस का नजारा पेश किया और अंकों के आधार पर यह मुकाबला 7-4 से जीता.

युवुगेव ने शुरुआती अंक बनाया, लेकिन रवि दहिया ने जल्द ही स्कोर 2-2 कर दिया. इसके बाद रूसी खिलाड़ी ने फिर से बढ़त हासिल कर ली. रवि पहले राउंड के बाद 2-4 से पीछे थे. दूसरे राउंड में भी युवुगेव ने एक अंक बनाकर अपनी बढ़त मजबूत की. रवि दूसरे राउंड में भी दो अंक ही जुटा सके. इस तरह रूस के पहलवान जावुर युवुगेव ने 7-4 से फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Related Articles

Back to top button