Sanjeev Balyan Brother Death: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत, दूसरे भाई की हालत गंभीर
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही दूसरे भाई की हालत गंभीर है और वो एम्स में भर्ती हैं. मृतक जितेंद्र बालियान केंद्रीय मंत्री के तेहरे भाई (ताऊ के बेटे) हैं. जितेंद्र हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे. पिछले कई दिनों से वो ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था. अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के करीबियों ने जितेंद्र बालियान की मौत की पुष्टि की है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
बता दें कि यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. गांवों में तेजी से संक्रमण फैलने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है. इससे जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांवो, छोटे कस्बों मे चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति “राम भरोसे” है.
अदालत ने ये टिप्पणी मेरठ के मेडिकल कालेज से लापता 64 साल के बुजुर्ग संतोष कुमार के मामले में की है. दरअसल, संतोष कुमार की अस्पताल के बाथरूम में गिरकर मौत हो गई थी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स व स्टाफ ने उनकी पहचान करने के बजाय उनके शव को अज्ञात में डाल दिया था.
यूपी में कोरोना के 9391 नए मरीज
उधर, प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 9391 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा 285 लोगों की मौत भी हुई है.