देशमनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sripradha का कोरोना वायरस से निधन, Dharmedra के साथ किया था काम

बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्रीप्रदा (Sripradha) का बुधवार को निधन हो गया. वे बीते कई दिनों से कोरोना से जूझ रही थीं. 80 और 90 दशक में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और कई युवाओं की पसंदीदा एक्ट्रेस बनीं. उन्हें फिल्म ‘आग के शोले’ और ‘बेवफा सनम’ के लिए जाना जाता है. उन्होंने टीवी के एक हॉरर सीरियल में भी काम किया था.

श्रीप्रदा (Sripradha) ने 1989 में आई फिल्म ‘बटवारा’ में भी काम किया. इस फिल्म में वे बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के साथ नजर आई थीं. इसके साथ ही उन्होंने ‘ए नाइटमेयर एट एल्म स्ट्रीट’ के हिंदी वर्जन ‘खूनी मुर्दा’ में दीपक पराशर और जावेद खान के साथ काम किया. श्रीप्रदा ने हिंदी, साउथ और भोजपुरी की करीब 70 फिल्मों में काम किया था. टिवी इंडस्ट्री में भी वे पॉपुलर थीं और कई शोज में नजर आ चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button