दुनिया
ट्रेन हादसे में 300 यात्री गंभीर रूप से घायल
- 84 Views
- October 05, 2018
- By admin
- in दुनिया, समाचार
- 0 Comments
- Edit
nobanner
दक्षिण अफ्रीका के केम्पटन पार्क सिटी में ट्रेन की टक्कर में 300 लोग घायल हो गए. गॉटेंग मेट्रोरेल के प्रवक्ता लिलियन मोफोकेंग ने गुरुवार रात कहा, “लगभग 300 लोग घायल हो गए, यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं.” केम्पटन पार्क के वैन रीबीक पार्क स्टेशन पर खड़ी खराब ट्रेन को एक दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी.
दक्षिण अफ्रीका के समयानुसार रात 11.30 बजे तक किसी के मरने की खबर नहीं है. मेट्रोरेल प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, जिसकी वजह से वह दूसरी ट्रेन से जा टकराई.
घायल यात्रियों को कई स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका की यात्री रेल एजेंसी ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू करने की बात कही है.
Share this: